शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- खुदागंज, संवाददाता। ग्राम इंदरपुर में रविवार सुबह जानवर चराने गई 10 वर्षीय साजिया की नदी में डूबने से मौत हो गई। साजिया, अमजद की बड़ी पुत्री थी और दादा-दादी के पास रह रही थी। सुबह वह जानवर चराने नदी किनारे गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साजिया जानवरों को घेरते हुए नदी के उस पार नाव से गई थी। लौटते समय उसने भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार करने की कोशिश की। बीच धार में पूंछ छूट गई और वह गहरे पानी में समा गई। घटना देख ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू करवाई। देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका था। साजिया पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और उसके पिता बिहार के एक शहर में नौकरी करते हैं। अचानक हुए हादसे से परिवार और ग्रामीण स्तब्ध...