बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। दहेज में भैंस और बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के मामले में पति समेत पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सहसवान कोतवाली के डकार पुख्ता की रहने वाली रचना पुत्री रामेश्वर ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले अवनेश पुत्र राजपाल निवासी ग्राम परतापुर थाना जुनावई, जिला संभल के साथ हुई थी। शादी के प्रारंभिक तीन साल तक रचना के पति अवनेश, सास संतोषा देवी पत्नी राजपाल, नीरेश पुत्र मोरपाल, भगवान सिंह पुत्र नौबत और ब्रजेश पुत्र मुरारी ने रचना को रखा, लेकिन बाद में शादी में दिए दहेज से संतुष्ट न होकर उक्त लोगों ने उसको मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। रचना ने बताया कि आरोपी अतिरिक्त दहेज में बाइक और एक भैंस की मांग करने लगे। गालीगलौज वमारपीट की जाती थी। जिसके बाद बच्चों स...