भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। किडनी, दिल, दिमाग जैसे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बनाए गये सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बाउंड्री मनबढ़ों ने तोड़ डाली। मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रशासन ने पाया कि दीवार की बाउंड्री टूटी हुई और अंदर कुछ भैंसे चर रही थीं। हॉस्पिटल प्रशासन ने इसकी लिखित सूचना बरारी पुलिस को दी। इसकी एक-एक कॉपी डीएम-एसएसपी को भेज दी। जब इस बात का पता लगाया गया तो पता चला कि बाउंड्री भैंसों को हॉस्पिटल परिसर में घुसाने के लिए तोड़ी गयी है। करीब 40 से 50 भैंसे हॉस्पिटल की बाउंड्री के पास देखी गईं। बाउंड्री अगर जल्द नहीं बनायी गयी तो अस्पताल परिसर में चोरी की वारदात हो सकती है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि बाउंड्री को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ा जाना प्रतीत होता है। फिलहाल इसक...