शाहजहांपुर, जून 13 -- पुवायां। उत्तर प्रदेश सरकार की 'एक जिला-एक नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत शाहजहांपुर जिले में विलुप्त हो चुकी भैंसी नदी को पुनर्जीवित करने की दिशा में ठोस पहल की गई है। पुवायां तहसील क्षेत्र की यह ऐतिहासिक नदी जो वर्षों से गुमनाम हो चुकी थी, अब दोबारा अपने अस्तित्व की ओर लौटेगी। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में इस अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत गुरुवार से नदी की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। भैंसी नदी की खुदाई की औपचारिक शुरुआत पुवायां के पन्न घाट से हुई, जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरविंद कुमार, विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और सामाजिक संगठन लोकभारती के कार्यकर्ता पहुंचे। पूजन-अर्चन के बाद विधिवत खुदाई का कार्य शुरू कराया गया। नौ जे...