शाहजहांपुर, जून 9 -- पुवायां। विलुप्त होती भैंसी नदी को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। रविवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भैंसी नदी के विभिन्न घाटों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समाजसेवियों और भैंसी बचाओ अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नदी को पुनर्जीवित करने की योजना तैयार की। डीएम ने सबसे पहले गोमती और भैंसी नदी के संगम स्थल पन्नघाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां मौजूद ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने नदी की दुर्दशा के कारणों को जाना। कार्यकर्ताओं ने बताया कि नदी पर अतिक्रमण हो चुका है, कई स्थानों पर अवैध खनन से गड्ढे बन गए हैं और कुछ जगहों पर डंपिंग ग्राउंड भी बना दिया गया है। इस पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभ...