शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- भैंसी नदी का मिटता अस्तित्व बचाने के लिए लोक भारती संगठन के कार्यकर्ताओं ने छह दिवसीय पदयात्रा शुरू की है। जिन्होंने गांव गांव चौपाल लगाकर लोगों से सहयोग की अपील की है। गोमती नदी की सहायक भैंसी नदी तीन स्रोतों से निकली है जो कि, करीब 90 किलोमीटर की दूरी तय करती है। भैसी नदी पर कुछ भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, जिससे नदी का अस्तित्व मिटता जा रहा है। अस्तित्व को बचाने के लिए लोक भारती संगठन के कार्यकर्ताओं ने द्वितीय चरण में छह दिवसी पद यात्रा 22 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू की है। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि, वह लोग 50 गांवों से संपर्क कर चौपाल लगाकर भैंसी नदी का अस्तित्व बचाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील करेंगे। भैसी नदी में फिर से जल का बहाव किया जाए तो नदी का अस्तित्व फिर से जीवित हो जाएगा और पशु पक्षी...