पाकुड़, अक्टूबर 6 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बलियाडंगाल गांव में परंपरागत भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी शामिल हुईं। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे। अपने संबोधन में उपासना मरांडी ने कहा कि भैंसा लड़ाई सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है। बल्कि यह हमारी परंपरा, संस्कृति और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस धरोहर को संरक्षित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार आदि...