हापुड़, अक्टूबर 29 -- हापुड़। हाईवे पर अठसैनी गांव के पास गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और मेरठ की ओर से आ रहे युवकों ने भैंसा-बुग्गी दौड़ करा दी। इससे हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और काफी श्रद्धालु इनकी चपेट में आने से बचे। इस बीच जाम के हालात भी बन गए। वहीं आधी रात को मेले में आ रहे डीएम को बदरखा गांव के पास कुछ युवक भैंसा बुग्गी दौड़ाते मिले। उनके आदेश पर पुलिस ने पांच भैंसा-बुग्गी सवार युवकों को हिरासत में ले लिया। भैंसा बुग्गी की दौड़ से करीब 20 मिनट तक हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच कई किलोमीटर तक जाम लग गया। श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मेले के दौरान ऐसी स्थिति बनती है फिर भी इन्हें रोकने के लिए ठोस उपाय नहीं किए जाते। वहीं रात डीएम अभिषेक पांडे काफिले ...