हापुड़, अक्टूबर 30 -- गढ़ गंगा मेला में गुरुवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब मेरठ-मुजफ्फरनगर से आई भैंसा बुग्गियों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने चार दिन पहले श्रद्धालुओं की बुग्गियों को बिना किसी ठोस कारण के जब्त कर लिया था और अब तक नहीं छोड़ा। इस मुद्दे पर गढ़ थाने में जमकर हंगामा और नोकझोंक की स्थिति हो गई। झोपड़ी में बैठे एक दरोगा ने किसानों के पहुंचते ही लाठी मंगाई तो किसान बिगड़ गए। जिसके बाद आधा गंटे हंगामा होता रहा। स्थानीय भाकियू जिलाध्यक्ष भी पहुंच गए जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से भी बात की गई। भाकियू कार्यकर्ताओं ने बताया कि मेरठ के कई श्रद्धालु अपनी भैंसा बुग्गियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले में दर्शन करने जा रहे थे। त...