बिजनौर, जुलाई 16 -- चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव हिरणाखेड़ी में सोमवार देर शाम हुए भैंसा-बुग्गी के नीचे दबने से ममेरे-फुफेरे मासूम भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव हिरनाखेड़ी में वीरेंद्र सिंह का परिवार रहता है। वीरेंद्र व उनका बेटा जितेंद्र कुमार खेती करते हैं। सोमवार शाम वीरेंद्र भैंसा-बुग्गी लेकर जंगल में चारा लेने जा रहे थे। उनके साथ छह वर्षीय पौत्र लव और 12 वर्षीय नाती (धेवता) कुश पुत्र दीपक निवासी मुरलीवाला अफजलगढ़ भी उनके साथ बुग्गी पर बैठे थे। बताया जाता है कि गांव से बाहरी छोर पर पहुंचते ही बुग्गी से जुड़ा भैंसा अचानक बिदक गया और तेजी से द...