मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- बरला बसेडा मार्ग पर बाइक व भैसा बुग्गी की भिडंत हो गई। जिससे बाइक सवार नव दम्पत्ति घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकंडसंधा निवासी अनूसूचित वर्ग के 21 वर्षीय युवक विनय पुत्र प्रवीण की गत दिसंबर को पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव मांडला में हुई थी। सोमवार शाम को वह अपनी ससुराल में पत्नी वंदना को लेने आया था। मंगलवार सुबह साढे नौ बजे के लगभग वह बाइक से पत्नी को लेकर घर के लिए निकला था। जैसे ही वह बरला बसेडा मार्ग राजवाहे के पास पहुंचा तो कोहरे के चलते सामने से आ रही भैसा बुग्गी से भिडंत हो गई। जिससे दम्पत्ति गम्भीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित...