बुलंदशहर, सितम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र में कांवरा रोड पर भैंसा बुग्गी और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भराना निवासी सुमित (25 वर्ष) शनिवार की देर शाम घर से खाना लेकर सिकंदराबाद अस्पताल बाइक से जा रहा था। क्योंकि उसके पिता देवेंद्र सिंह का सिकंदराबाद स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि कांवरा रोड पर अचानक बाइक और भैंसा-बुग्गी की टक्कर हो गई। जिसमें सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिकंदराबाद के निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कायस्थवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा...