मेरठ, अगस्त 11 -- मवाना। नगर के भैंसा गांव में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने एक अजनबी युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ में मामला कुछ और ही निकला। शुक्रवार शाम मवाना क्षेत्र के भैंसा गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ मवाना खुर्द पुलिस चौकी पर लेकर आ गई। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक खतौली निवासी मनीष है, जो नशे का आदी है। वह नशे की हालत में भैंसा गांव पहुंच गया था। पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क कर चौकी बुलाया। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और नशे की लत से ग्रस्त है। ग्रामीणों द...