मेरठ, नवम्बर 13 -- भैंसाली बस अड्डे पर एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग के ऊपर से रोडवेज बस का पहिया उतर गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस रोकी और फरार हो गया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया। थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई। हस्तिनापुर की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी अनुज चौधरी ने बताया मंगलवार सुबह उसके नाना अतर सिंह निवासी अकबरपुर इलाहाबाद से रोडवेज बस से घर वापस आ रहे थे। भैंसाली बस अड्डे पर पहुंचकर वह बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार गाजियाबाद डिपो की बस ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। अतर सिंह नीचे गिर गए। बस का अगला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक बस से उतरकर फरार हो गया। लोगों ने अतर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और अनुज...