शामली, मई 8 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में दो पक्षों किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते दोनों में जमकर पत्थराव हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्र रोकने का प्रयास किया परंतु दोनों पक्ष नहीं माने पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाभवन पुलिस को गांव भैसानी इस्लामपुर में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली जिसपर थाना पुलिस एसआई दीपचंद पुलिस टीम के साथ गांव भैसानी इस्लामपुर मे जुमा मस्जिद के पास पहुंचे तो इमरान पुत्र अलीजान व फैसल पुत्र नुरमोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते जबरदस्त पथराव होता मिला। पुलिस के अनुसार मौके पर काफी भीड इक्कठा थी और दोनो पक्षे के लोग आपस मे एक दुसरे के ऊपर ईट पत्थर मार रहे थे व आपस मे मारपीट व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास ...