पलामू, जुलाई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र सहित पलामू जिले के ग्रामीण इलाकों में दर्जनों शिवालय में सावन में जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेदिनीनगर सदर प्रखंड के जमुने गांव के भैंसाखूर शिव मंदिर, जोड़ गांव के अमानत नदी तट पर स्थित शिव मंदिर, चैनपुर प्रखंड के कंकारी गांव स्थित शिव मंदिर नगर निगम क्षेत्र के कांदू मोहल्ला स्थित गौरहो मंदिर, चियांकी शिव मंदिर, सिंगरा गांव के कोयल नदी तट स्थित शिव मंदिर, चैनपुर शिव मंदिर सहित अन्य मंदिर है। बरसात के कारण शिवालयों की सड़क कीचड़ से भर गए हैं। निदान निकालने की दिशा में कोई पहल शुरू नहीं की गई है। करीब 100 साल पुराना सदर प्रखंड जमुने गांव के भैंसाखूर मंदिर है। लोगों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना लगभग 1900 ई के आसपास हुई थी। यह मंदिर जिला मुख्यालय से करी...