मऊ, अक्टूबर 8 -- मऊ। जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मुंगेसर गांव में भैंसही नदी में चार दिन पूर्व मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबे युवक का मंगलवार की शाम को शव एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से बरामद किया। युवक का शव नदी से बरामद होने के बाद परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया था। पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंगेसर गांव निवासी 40 वर्षीय रामविलास चार दिन पूर्व बारिश के बीच भैंसही नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था। मछली पकड़ने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में डूब गया था। नदी में डूबे युवक की गोताखोंरों के माध्यम से काफी खोजबीन किया गया, लेकिन उसका कहीं नहीं पता चल सका था। मंगलवार को एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटे हुए थे। टीम के सदस्यों ने नदी में डूबे युवक का शव घटना स्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर ...