संतकबीरनगर, दिसम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के भैंसही उर्फ भैंसवरिया में विकास योजनाएं तो संचालित हो रही हैं, लेकिन कुछ कार्यों में गांव के कुछ लोगों के हस्ताक्षेप करने से मामला कोर्ट तक पहुंच गया। जिसके कारण विकास कार्य अधर में लटक गए हैं। यहां की सुविधाएं बदहाली का शिकार हैं। गांव में जाने वाली सड़क उखड़कर बदहाल हो गई है। सड़क पर बिखरी गिट्टियों से आवागमन करना मुश्किल होता है। पंचायत भवन अधूरा पड़ा है। इसके चलते सरकारी योजना के संचालन में बाधा आ रही है। जरूरी कामों के लिए ग्रामीण ब्लाक और तहसील का चक्कर लगाते हैं। सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार बना है। इसमें ताला पड़ा हुआ है। उपयोग में नहीं आ रहा है। गांव सफाई व्यवस्था दयनीय बनी हुई है। सफाई कर्मियों द्वारा मनमानी की जा रही है। इनके लापरवाही ...