महाराजगंज, जून 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा चरगहा से कुशीनगर जनपद के नारायणी नदी के भैंसहा घाट अंत्येष्टि स्थल को जोड़ने वाली सड़क खराब होने से राहगीरों को दिक्कत हो रही है। इस सड़क में हर कदम पर बने गड्ढों से बाइक और साइकिल सवार आए दिन इस रास्ते पर चोटिल हो जाते हैं। इसी मार्ग से होकर लोग कुशीनगर जिले के भैंसहा घाट को जाते हैं। इस रास्ते भैंसहा घाट पर दाह संस्कार के लिए क्षेत्र के तमाम गांवों के लोग आते जाते रहते हैं। इस मार्ग से बडहरा चरगहा होते हुए बड़हरी फार्म, मदनपुर भेड़िहारी होते हुए भैंसहा घाट लोग दाह संस्कार करने जाते हैं। सड़क मरम्मत न होने से इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं।इस रास्ते से गुजरने वाले मृत्युंजय तिवारी, राजकुमार कुशवाहा, राकेश मिश्रा, राजकुमार राय, बब्लू, रक्कू मिश्रा, गोपेश...