शामली, सितम्बर 24 -- गढ़ी पुख्ता में क्षेत्र के गांव भैंसवाल नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल स्थित नहर में सोमवार की रात एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। खेतों से लौट रहे ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को नहर से बाहर निकलवाया। काफी प्रयासों के बावजूद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। उसकी उम्र करीब 35 साल है। इस संबंध में थाना प्रभारी देशराज सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त न होने के कारण उसे मोर्चरी भिजवाया गया। शव की पहचान के लिए सो...