शामली, दिसम्बर 28 -- आपरेशन सवेरा के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान शनिवार को गढीपुख्ता पुलिस ने गांव भैंसवाल में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस ने ग्रामीणों से नशे से दूर रहने व नशा का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। इस समय जनपद मंे आपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को गढीपुख्ता पुलिस ने गांव भैंसवाल में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस द्वारा नागरिकों, युवाओं एवं अभिभावकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाता है, बल्कि उसके पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक ज...