सहारनपुर, अप्रैल 8 -- छुटमलपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम भैंसराऊ में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अपने घरों पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। फिलहाल घायलों का मेडिकल करा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रविवार की देर रात झगड़ा हुआ तो ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया था। लेकिन फिर सोमवार की दोपहर में दोनों पक्षों के बीच फिर से हिंसक झड़प हुई, तो मामला गाली गलौज से होते हुए लाठी-डंडे पर जा पहुंचा। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है पुलिस द्वारा मेडिकल करा दिया गया है। भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष नदीम अंसारी के पिता सलीम अंसारी ने तहरीर देते...