हरदोई, जून 23 -- हरदोई। जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह थानाक्षेत्र के कुइयां गांव के पास भैंसटा नदी में पुल के नीचे एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नदी में पानी बिल्कुल तलहटी में होने के कारण आसपास खेतो में काम कर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी तो चर्चा शुरू हुई। मौके पर भीड़ जमा हो गयी। शव हरे कपड़े में लिपटा हुआ था। नाभि पर अस्पताल में लगाई जाने वाली चिमटी भी लगी थी। इससे लोग कयास लगा रहे थे कि शायद किसी अस्पताल में शिशु का जन्म हुआ होगा। ग्राम प्रधान मेवाराम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। शव को लेकर ग्रामीणो तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...