सीवान, मार्च 3 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से भेड़ व बकरियों को संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए पीपीआर वैक्सीन लगाया जा रहा है। यह कार्य 27 फरवरी से ही शुरू है। 11 मार्च तक 4 हजार 400 सौ डोज पीपीआर वैक्सीन को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय रघुनाथपुर द्वारा पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अवि अजा (भेड़ एवं बकरी) में पीपीआर रोग के विरुद्ध निशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यपाल ने कहा कि पीपीआर (पेस्ट डेस पेटिट्स रुमिनेंट्स) को आमतौर पर बकरी प्लेग भी कहा जाता है। यह एक अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है, जो मुख्य रूप से भेड़ों और बकरियों को प्रभावित करता है। बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार, मुंह से लार टपकना, आंखों और नाक से स...