टिहरी, सितम्बर 6 -- भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गांव गंगी में त्रैवार्षिक भेड़ कौथिग में जमकर भीड़ उमड़ी। परंपरा के अनुसार ग्रामीणों ने अपनी भेड़-बकरियों को ईष्ट देवता सोमेश्वर महादेव के मंदिर की परिक्रमा कराई। मान्यता है कि देवता की कृपा से पशुपालन से उनकी आजीविका समृद्ध होती है। इस दौरान ग्रामीणों ने शानदार झुमौलो नृत्य भी किया। विधायक शक्ति लाल शाह ने सीमांत गंगी गांव में भेड़ कौथिग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मेला ग्रामीण सभ्यता का प्रतीक है। उन्होंने नियमित आयोजन पर ग्रामीणों बधाई दी। कहा कि ऐसे मेलों का संस्कृति विभाग को भी संरक्षण कर आयोजन के लिए सहयोग देना चाहिए। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने पांडव चौक के सौंदर्यीकरण के लिए इस्टीमेट के अनुसार विधायक निधि से धनराशि देने की घोषणा की। कहा कि सड़क और बिजली के बाद अब जल्द ही गंगी गांव मे...