हमीरपुर, नवम्बर 7 -- हमीरपुर। सरीला तहसील के भेड़ी डांडा में संचालित मौरंग खंड में अवैध खनन की पुष्टि हुई है। खंड संचालक के विरुद्ध अवैध खनन की कार्रवाई की गई है। डीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार को राजस्व विभाग, खनिज विभाग व चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम ने पट्टाधारक प्रतिनिधि की मौजूदगी में ग्राम भेड़ी दरिया स्थित बालू/मौरंग के स्वीकृत खंड संख्या-23/16 का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि मौजा भेड़ी डांडा तहसील सरीला स्थित गाटा 10 मि. में खंड संख्या-23/16 के खंड संचालक द्वारा अपने खंड की सीमा से बाहर गाटा संख्या-10 मि. के कुछ भाग पर 900 घन मीटर बालू/मौरंग का अवैध खनन किया गया है। जांच टीम की अगुवाई कर रहे एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता ने बताया कि उक्त अवैध खनन के संबंध में संबंधित पट्टाधारक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी ह...