बगहा, अक्टूबर 11 -- मैनाटाड़। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव के दो युवकों की मौत को लेकर मातम पसर गया। शुक्रवार की सुबह जैसे ही सूचना मिली कि मोहम्मद असलम और जुम्मन आलम की मौत मुफस्सिल थाने के पिपरा में पिकअप के पेड़ में टकराने से हो गयी है।घर वालों में कोहराम मच गया। मृतक मोहम्मद असलम के और जुम्मन आलम के घर में सभी परिजन रोने लगे। मृतक मोहम्मद असलम के पिता शेख ज्ञान, भाई शेख रुस्तम, शेख शमसे आलम, शेख शाह आलम सहित परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल था। छोटे भाई शाह आलम ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य सो गए। असलम भी परिवार के साथ सोया था। रात्रि करीब एक बजे मेरी नींद खुली तो देखा कि असलम घर में नहीं था। मैंने उनके मोबाइल पर फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ था। शुक्रवार सुबह छह बजे घर से थोड़ी दूर पर स्थित बाजार गया तो वहां कुछ लोग...