गंगापार, सितम्बर 19 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के कंजौली गांव में गुरुवार सुबह यादव बस्ती के गोशाला में एक भेड़िया घुस आया। उसने गाय के बच्चे पर हमला कर दिया। पशुपालकों के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और सामूहिक प्रयास से भेड़िए को घेरकर मार गिराया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह कई दिनों से तरहार क्षेत्र में लगातार दस्तक दे रहा था,जिसे ग्रामीणों ने धरासायी कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के मुताबिक शुक्रवार को दिवंगत भेड़िए के शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक द्वारा कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...