मुजफ्फर नगर, नवम्बर 7 -- गांव भेड़ाहेड़ी मे दो पक्षों मे मारपीट हो गयी, जिसमे एक पक्ष की महिला दूसरे पक्ष का अधेड घायल हो गया। दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव भेड़ाहेड़ी निवासी महिला ममता ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शाम को उसका पति रामकुमार ससुर व पुत्र घर पर थे तभी गांव के ही व्यक्ति अकारण उनके घर के सामने खडे होकर गलियां दे रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर लाठी डंडो से मारपीट की। जिसमे तीनो सहित ममता भी घायल हो गयी पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...