चंदौली, सितम्बर 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से सकलडीहा मार्ग पर भोजापुर रेलवे क्रासिंग का गेट बंद होने और वाहनों के दबाव के चलते गुरुवार को दोपहर बाद जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। पीडीडीयू पटना रेलखंड पर गाड़ियों का भी दबाव रहता है जिससे कई ट्रेनों के कुछ समय अंतराल पर गुजरने से वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। जब गेट खुलता है तो जाम की स्थिति हो जाती है। चंदौली से सकलडीहा सैदपुर मार्ग हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। वहीं सकलडीहा तहसील और चंदौली जिला मुख्यालय तक जाने के लिए रोजाना काफी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। साथ ही सरकारी और गैर शिक्षण संस्थान के स्कूली वाहन और अन्य सवारी वाहनों का सुबह से शाम तक आना जाना लगा रहता है। भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रासिंग पर रेल ओवर ब्रिज बनना प्रस्तावित है। अ...