श्रावस्ती, जनवरी 13 -- रतनापुर। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवरिया शाहपुर के मजरा भेसरीगांव में मंगलवार सुबह गांव निवासी दयाल के घर के पास झाड़ियों में एक अजगर बैठा था। जिसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों की ओर से वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर क्षेत्रधिकारी हरि नारायण की ओर से टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने अजगर को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...