नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आरके पुरम स्थित ओड़िया समाज ट्रस्ट के कार्यालय से 25 लाख रुपये की चोरी करने के मामले में पुलिस ने 11 दिन की जांच के बाद दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी राजेंद्र कुमार और राजेश कुमार ने भेष बदलकर वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में सामने आया कि वारदात से पहले आरोपियों ने टीवी सीरियल देखकर वारदात की रूपरेखा तैयार की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23.50 लाख रुपये और अलमारी काटने के लिए इस्तेमाल की गई कटर मशीन बरामद कर ली है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 23 सितंबर को चोरी की एफआईआर दर्ज हुई थी। सूचना मिलने पर एएसआई नरेंद्र टीम सहित मौके पर पहुंचे, जहां संस्था के कार्यकारी निदेशक एसएमएस दास की बेटी जेआर दास मौजूद थीं। उनके बयान पर केस दर्ज कर एसएचओ अतु...