मऊ, जुलाई 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की अलसुबह मुखबिर की सूचना पर विभिन्न मंदिरों में भेष बदलकर चोरी करने वाले शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। तलाशी में उसके पास से सोने और चांदी के आभूषण समेत कीमती मूर्तियां बरामद हुईं। कड़ाई से पूछताछ में उसने मंदिरों में चोरी की बात स्वीकारी की। पुलिस ने शातिर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही उसके ऊपर पहले से ही तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार की अलसुबह क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का जेवरात लेकर जमीन बरामदपुर होते हुए मुहम्मदाबाद गोहना के रास्ते से घोसी जा र...