लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- पुलिस को गच्चा देने में माहिर आरोपी 20 साल तक छिपा रहा। वह भेष बदलकर नेपाल में रह रहा था। इधर छेड़छाड़ के आरोप में अदालत से जारी वारंटों के बाद पुलिस उसे खोज रही थी। शनिवार को वह अपने घर पहुंच गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ईसानगर पुलिस ने 25 वर्ष पहले वर्ष 2000 के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ईसानगर क्षेत्र के मिश्रगांव के रहने वाले परशू उर्फ़ परशुराम 25 वर्ष पुराने छेड़छाड़ एक मामले आरोपी है। अदालत की ओर से गिरफ्तारी वारंट भी जारी था। कई साल से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। कई थानेदार आए और गए, लेकिन परशू हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस के पास यह सूचना था कि परशू ने साधू जैसा भेष बना लिया है और गांव छोड़िए, देश छोड़कर नेपाल भाग गया है। एसओ ईसानगर निर्मल तिवारी ने बताया कि परशुराम का गिरफ्तारी वारंट ज...