हरिद्वार, मई 5 -- भेल स्टेडियम के पास कार सवार युवकों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुले मैदान में खतरनाक स्टंट किए। इस दौरान कारों से उठती धूल और तेज रफ्तार की आवाज ने न सिर्फ आसपास के लोगों को परेशान किया बल्कि सुरक्षा नियमों को भी ठेंगा दिखाया। सोमवार को इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दो कार सवार खुले मैदान में रफ्तार के साथ स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों कारें लगातार तेजी से घूम रही हैं, जिससे चारों तरफ धूल का गुबार उठ रहा है। हालांकि हिन्दुतान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...