हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार। भेल से रिटायर बुजुर्ग कर्मचारी को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख की रकम ठग ली। पुलिस ने शनिवार को अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीएचईएल से रिटायर तिरलोचन सिंह शिवालिक नगर में रहते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्तियों ने कहा मुंबई में उनके आधार नंबर के खिलाफ कुछ अवैध लेनदेन की पहचान हुई है। पुलिस की वर्दी में एक घंटे से अधिक समय तक व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बात करते हुए धमकाते रहे। इस बीच उनसे बैंक में जमा बचत के बारे में जानकारी जुटाई और पूरी रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...