हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए सोमवार को प्रशासन और शिवालिक नगर पालिका की टीम ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया गया और 50 से अधिक दुकानदारों के चालान काटे गए। नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी संजय पंवार ने बताया कि इससे पहले सेक्टर-1 बाजार में भी संयुक्त जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि बीएचईएल उपनगरी को पूरी तरह सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बीएचईएल उपनगरी क्षेत्र को स्वच्छ, पर्यावरण-अनुकूल और प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त बनाना है। नगर प्रशासन ने दुकानदारों से अपील की है कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टि...