हरिद्वार, जून 14 -- भेल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए वेल्डिंग के कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक वेल्डिंग तकनीकों को अपनाकर हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ा सकते हैं। उन्होंने शनिवार को भेल के वेल्डिंग टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से परमाणु और रक्षा क्षेत्र के लिए वेल्डिंग प्रौद्योगिकी में विकास विषय पर मानव संसाधन विकास केंद्र में कार्यशाला का उदघाटन किया। कार्यशाला में वेल्डिंग क्षेत्र से संबंधित लगभग 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...