हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग की ओर से शापिंग सेंटरों के व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक बीएचईएल उपनगरी क्षेत्र में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने, व्यापारिक गतिविधियों में सुधार लाने तथा आपसी सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित रही। बैठक की अध्यक्षता नगर प्रशासक संजय पंवार ने की। नगर प्रशासक ने कहा कि बैठक का उद्देश्य बीएचईएल उपनगरी स्थित व्यापारियों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करना है, ताकि उपनगरी के सभी शॉपिंग सेंटरों को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया जा सके। नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी उचित मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...