हरिद्वार, नवम्बर 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार नजर आने से लोगों में दहशत हुई है। यहां भेल सेक्टर 1 इलाके में मेन रोड के किनारे एक नाले में बैठे गुलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुलदार काफी देर तक नाले के पास बैठा रहा जिसे देखकर वहां कार सवार थम गए। थोड़ी देर बाद गुलदार वहां से निकलकर जंगल की ओर चला गया। इस इलाके से गुजरने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। इधर वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिस स्थान पर गुलदार दिखाई दे रहे है, वो राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा में आता है। फिर भी वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और वनकर्मियों को भी अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखाई देने पर उनकी वीडियो फोटो न बनाएं, ये खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही...