हरिद्वार, अप्रैल 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की तैयारियों को लेकर भेल सेक्टर एक में हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन कार्यालय में हीप एवं सीएफएफपी की पांच यूनियनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने बताया कि मजदूर संगठनों ने एक मई 1886 को श्रमिक अधिकारों के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है। श्रद्धांजलि सभा में भेल के सैकड़ों मजदूर शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...