हरिद्वार, अगस्त 3 -- आर्य समाज भेल सेक्टर-1 द्वारा स्थापित किया जा रहा महर्षि दयानंद शोध संस्थान वैदिक शिक्षा और शोध के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यह विचार महर्षि दयानंद वैदिक अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष और प्रसिद्ध आर्य विद्वान आचार्य बलवीर ने रविवार को मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र आहुजा ने कहा कि यह शोध संस्थान स्वर्गीय आचार्य डॉ. महावीर अग्रवाल (पूर्व कुलपति, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय) की प्रेरणा से स्थापित हो रहा है। डॉ. अग्रवाल का स्वप्न था कि वैदिक ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए एक समर्पित शोध पीठ की स्थापना की जाए। शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ. योगेश शास्त्री ने जानकारी दी कि इस पीठ में वेद, संस्कृत, दर्शन, उपनिषद, धर्मशास्त्र एवं आधुनिक विज्ञान के क्षे...