रांची, जुलाई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। भेल के हरिद्वार और हैदराबाद के अधिकारियों ने दो दिनों तक रांची में एचईसी का दौरा कर प्लांटों की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की है। अफसरों ने एचईसी के तीनों प्लांटों की मशीनों की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने यहां प्रतिनियुक्त भेल अधिकारियों के साथ वार्ता भी की। संसदीय समिति में भेल ने एचईसी को कार्यादेश देने की बात कही थी। इसके बाद अधिकारियों के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में भेल ने कहा था कि वह एचईसी को कच्चे माल और कार्यादेश उपलब्ध कराएगा। एचईसी को वह अपना कार्यादेश भी देगा और दूसरी कंपनियों से भी कार्यादेश दिलाने का प्रयास करेगा। एचईसी में अभी सीएमडी से लेकर सभी निदेशक भेल के ही और प्रतिनियुक्ति पर एचईसी में है। संसदीय समिति की बैठक में एचईसी का भेल में विलय का प्रस्ताव भी लाया गया था...