छपरा, जून 10 -- आग का कहर पटराही में दस महादलित परिवार के घर हुए खाक अग्निपीड़ितों में मचा कोहराम,अग्निशमन दस्ता ने पाया आग पर काबू फोटो- 14 भेल्दी के पटराही में सब कुछ स्वाहा होने के बाद पेटी में बचे सामानों को देखती महिलाएं पेज पांच की लीड भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के जलालपुर नहर स्थित पटराही में मंगलवार को अगलगी की घटना में महादलित परिवार के करीब दस झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड में हजारों रुपये नकदी समेत दो बाइक,आधा दर्जन साइकिल,जेवर,कपड़ा समेत लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के जलालपुर नहर स्थित पटराही में मंगलवार को अगलगी की घटना में महादलित परिवार के डेढ़ दर्जन झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गए। सबसे पहले आग मिथिलेश नट के झोपड़ीनुमा घर में लगी और देखते ही देखते लक्ष्मण नट, पप्प...