छपरा, मई 22 -- धंधे में शामिल धंधेबाज हथियार के साथ गिरफ्तार भेल्दी के मुरली सिरिसिया गांव में चल रही थी फैक्ट्री देसी कट्टा,जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित उपकरण बरामद भेल्दी(सारण),एक संवाददाता। स्थानीय थाने के मुरली सिरिसिया गांव में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने इस दौरान देसी निर्मित हथियार, कारतूस, हथियार बनाने वाले उपकरण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं ।पुलिस ने इस मामले में भेल्दी थाने के मुरली सिरिसिया गांव के विचारी ठाकुर के पुत्र धंधेबाज संजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भेल्दी थाने के मुरली सिरिसिया गांव के विचारी ठाकुर का पुत्र संजय ठाकुर अपनी झोपड़ी में अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कर रहा है। सूचना प्राप्त ...