छपरा, नवम्बर 2 -- भेल्दी, एक संवाददाता।स्थानीय थाने के कटसा गांव के राजीव कुमार उर्फ मिंटू सिंह (38) की पटना में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि राजीव कुमार कुंभारा रोड स्थित यादव टिंबर के पास किसी कार्य से जा रहे थे। इस दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब राजीव कुमार का शव उनके पैतृक गांव कटसा पहुंचा, तो पूरे इलाके में मातम छा गया। घर पहुंचते ही पत्नी सुमन देवी, पुत्र आदित्य कुमार सिंह, पुत्री साक्षी कुमारी और लाडली कुमारी का रो-र...