छपरा, दिसम्बर 20 -- भेल्दी के मदारपुर गांव में घटित हुई भीषण चोरी की वारदात ग्रामीणों ने चोरो को पकड़ने की कोशिश की, मगर भागने में सफल रहे भेल्दी, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के मदारपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक मिठाई दुकानदार के घर से नकद समेत लाखों के जेवर की चोरी कर ली। घर में भीषण चोरी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भेल्दी थाने के मदारपुर गांव के मिठाई दुकानदार सकलदीप साह ने बताया कि शुक्रवार की रात परिजन खाना खाकर अपने-अपने घर में सोए हुए थे तभी रात्रि के करीब 11 बजे चोरों ने घर के खुले वेंटिलेटर के सहारे घर में प्रवेश कर गए और घर के अंदर रखे बक्से को तोड़कर 5 हजार रुपए नकदी समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली।चोरो ने लाखों रुपए के जेवर की चोरी कर ली। चोर जब सामान लेकर घर के बाहर निकले उसी समय परिजनों की नींद खुल गई औ...