छपरा, जून 24 -- भेल्दी,एक संवाददाता। सारण जिले का भेल्दी थाना एक बार फिर विवादों में है। इस बार थाने में पदस्थापित दारोगा वीर चंद्र प्रकाश का एक वीडियो व ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। यह मामला 19 जून का बताया जा रहा है। हालांकि इस ऑडियो व वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। बताया जा रहा है कि सोमवार से तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव का है, जहां दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर भेल्दी थाने के दारोगा वीर चंद्र प्रकाश एक पक्ष को घर की चाबी दिलवाने पहुंचे थे। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान बहस होती है और फिर गाली गलौज करने के बाद एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दारोगा बाइक से निकल जात...