जहानाबाद, अक्टूबर 15 -- काको, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को भेलावर थाना पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। यह मार्च भेलावर, बढ़ोना सहित कई गांवों से होकर गुज़रा। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने किया। इस दौरान पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने गलियों और मुख्य मार्गों से होकर लोगों में विश्वास का माहौल बनाने का संदेश दिया। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दें। रंजीत कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रो...