जहानाबाद, जून 13 -- काको ,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत बढ़ोना पंचायत भवन में शुक्रवार को पुलिस द्वारा समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में भेलावर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र स्वयं उपस्थित रहे। उनके साथ ओपी के मुंशी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया। ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने शिविर में मौजूद ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में कानून का राज कायम रखने के लिए पुलिस हर समय तत्पर है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को कोई समस्या होती है,...